मातेश्वरी इंडियंस ने जीता विश्वकर्मा प्रीमियर लीग-2

 मातेश्वरी इंडियंस ने जीता विश्वकर्मा प्रीमियर लीग-2

विश्वकर्मा प्रीमियर लीग-2 स्पॉन्सर्ड रिची रिच ऑटो कार डिटेलिंग  VPL – Season 2 का आयोजन 15 दिसम्बर से फ़ील्ड क्लब में किया गया जिसमे 8 टीमो ने हिस्सा लिया.

आज खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में मातेश्वरी इंडियंस ने नारायण इंट्रो को 11 रनों से हरा कर विश्वकर्मा प्रीमियर लीग-2 खिताब अपने नाम किया

मातेश्वरी इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनो का लक्ष्य दिया जिसको मातेश्वरी इंडियंस ने 11 रनों से मुकाबले को जीत का विश्वकर्मा प्रीमियर लीग-2 खिताब अपने नाम किया मातेश्वरी इंडियंस की ओर से शांतिलाल (काका) ने 5 विकेट ले कर नारायण इंट्रो को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और खिताब पर कब्जा किया।

मुकाबले में मैन ऑफ द टूर्नामेंट मनीष सुथार 257 रन और 7 विकेट , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शांतिलाल (काका) 11 विकेट,  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निशांत शर्मा (145 रन) को चुना गया

आयोजनकर्ता:- ओमी शर्मा रिची रिच ऑटो कार डिटेलिंग, बंसी सुथार, रोहित सुथार एवं  पिंटू सुथार

Related post