केवीपीवाई KVPY में रेडिएंट के सर्वाधिक विद्यार्थी चयनित

 केवीपीवाई KVPY में रेडिएंट के सर्वाधिक विद्यार्थी चयनित


आल इंडिया टॉप-100 में 2 विद्यार्थी

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के परिणामों में रेडिएंट ने परचम लहराया। रेडिएंट से दो विद्यार्थी टाॅप 100 एआईआर में चयनित हुए हैं। हर्ष सुथार (एआईआर-39), यथार्थ डांगी (एआईआर-62), अपूर्व समोता (एआईआर-197), रूषिकेश महाजन (एआईआर-419), देदिप्य माथुर (एआईआर-932) एस. ए. स्ट्रीम से चयनित हुए हैं ।

एसएक्स स्ट्रीम से अक्षत सिंघवी (एआईआर-736), श्रेयांश शर्मा (एआईआर-969), गर्वित सोनी (एआईआर-1819), मेघल मेहता (एआईआर-1136) चयनित हुए हैं, जोकि उदयपुर में सर्वाधिक है। रेडिएंट एकेडमी टीम ने 2021 में भी जेईई-एडवांसड, नीट, एनटीएसई और केवीपीवाई में उदयपुर टाॅपर स्टूडेंटस दिए हैं।

निदेशकों कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने एवं शुभम गालव ने बच्चों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

शिक्षकों दिलीप जैन, युगांशु जैन, नन्दलाल सेपट, राहुल मालव, रोहित मालव, निकता गौतम ने बच्चों को शुभकामनाऐं दी।

Related post