द रेडिएंट अकेडमी की स्टार परिक्षा का सम्मान समारोह
द रेडिएंट अकेडमी की स्टार परिक्षा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उदयपुर संभाग के कक्षा 6 से 10वीं तक के 700 से अधिक विद्यार्थियों में से चयनित 100 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत एमडीएस के फ़ाउंडर ट्रस्टी रमेश चंद्र सोमानी एवं पुष्पा सोमानी ने दीप प्रज्जवलित कर की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजशेखर व्यास (निदेशक, टेक्नो एनजेआर कालेज) ने विद्यार्थियों को जीवन मे सफल होने से सम्बन्धित कई महत्वर्पूण जानकारी दी जिसे अभिभावकों और बच्चों द्वारा काफी सराहा गया।
विशिष्ठ, अतिथि दिनेश खराड़ी (सीएमचओ) ने बताया की विद्यार्थियों को जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रूचि रखनी चाहिये जिससें उनका मानसिक विकास पूर्ण रूप हो सके। सनबीम स्कूल की निदेशक पूर्णिमा गांगुली ने बच्चों को आर्शीवाद दिया व होसला बढ़ाया। एम.डी.एस. स्कूल के निदेशक शेलेन्द्र सोमानी ने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में सकारात्मक रवैया अपनाते हुए जीवन में सफल होने का गुण बताये।
द रेडिएंट अकेडमी के वाईएसपी डिवीजन हेड व निदेशक शुभम गालव ने बताया कि स्टार परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक कक्षा से प्रथम 20 बच्चों को साइकिल, टेबलेट, मोबाईल, हेडफोन, घड़ी, बैग, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया गया। कक्षा 6 से नन्दिनी विश्नोई, कक्षा से रूषिकेश काले, कक्षा 8 से मुनिजा परविन, कक्षा 9 से कर्मणाया गुप्ता एवं कक्षा 10 से लक्षित जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रेडिएंट के निदेशक कमल पटसारिया नितिन सोहाने, जम्बू जैन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों में अनिल गौतम, लेखा गुप्ता, रोहित मुन्दड़ा, सना खान, मुक्ता जैन अभिावादन किया।
रेडिएंट के नये बैच प्रारम्भ हो रहे जिसके रजिस्ट्रेशन सेक्टर-3 एवं ऐश्वर्या काॅलेज से प्राप्त कर सकते है।