जल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
उदयपुर| दिनांक 09/02/2023 को IDP कार्यक्रम द्वारा वित्त पोषित, मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग, सीटीऐई, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “जल सुरक्षा के लिए अरावली के तलहटी क्षेत्रों में प्राकृतिक झरनों का पुनर्जीवीकरण” पूर्वक संपन्न हुई.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में B.Tech Ag. Engg. के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. के. शर्मा , निदेशक अनुसन्धान एवं अरविन्द वर्मा, जोनल निदेशक अनुसन्धान उपस्थित रहे| मुख्य वक्ता के रूप डॉ. आर.टी. ठोकल, मुख्य वैज्ञानिक, AICRP-IWM एवं डॉ. एस. सी. पाण्डेय, प्रोफेसर, अल्मोरा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग की ओर से डॉ. पी के सिंह डीन, सीटीऐई एवं डॉ. महेश कोठारी, डायरेक्टर प्लानिंग एवं मोनिटरिंग, MPUAT,उदयपुर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. के. के. यादव ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप रेखा को संक्षिप्त रूप में सभा के समक्ष रखा. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विभाग की तकनिकी सहायक, श्रीमती दामिनी आर्या जी के द्वारा किया गया.