सुविवि के प्रो. नीरज और डॉ.अविनाश ने इंडियन साइन्स कांग्रेस में दिया व्याख्यान
राष्ट्रसंत तुकड़ोजीराव नागपुर विश्वविद्यालय में चल रहे भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108 वें अधिवेशन में सुविवि के दो शिक्षकों ने आमंत्रित वक्ता के रूप में भाग लिया है। शुक्रवार को आयोजित साईंस एण्ड सोसायटी सेक्शन में सुविवि के संस्कृत विभागाध्यक्ष और डीन पीजी स्टडीज प्रो. नीरज शर्मा ने ‘साईंस, सोसायटी एण्ड साईंटिफिक टेम्परामेंट’ विषय पर व्याख्यान दिया। इस सेक्शन की मुख्यअतिथि नोबेल पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक एडा ई. योनाथ थी ।
विज्ञान कांग्रेस के इन्फोरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन साईंस टेक्नोलोजी सेक्शन में सुविवि डाईरेक्टर कम्यूटर सेंटर प्रो. अविनाश पंवार ने ‘एनविजनिंग इण्डियाज डिजिटल ड्रीम’ विषय पर व्याख्यान दिया । डॉ. पंवार ने विज्ञान कांग्रेस के यंग साईंटिस्ट अवार्ड की चयन प्रक्रिया में निर्णायक की भूमिका भी निभाई ।
उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विज्ञान जगत के इस महाकुंभ का उद्घाटन किया जिसमें देश- दुनिया के हजारों वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं ।
भारतीय विज्ञान कांग्रेस के इस अधिवेशन की थीम – ‘ सततविकास और महिला सशक्तिकरण के लिए विज्ञान और तकनीकी’ है। आयोजन के दौरान देश में आधारभूत विज्ञान, तकनीकी, रक्षा, चिकित्सा, कृषि, भूविज्ञान, जलशक्ति, मैरीन, फायरसेफ्टी, फोरेन्सिक, अंतरिक्ष आदि के क्षेत्र में कार्यरत सर्वोच्च संस्थाओ के द्वारा खोज एवं नवाचार के प्रदर्शन के साथ ही स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को निरन्तर प्रेरक दिशाबोध दिया जा रहा है।
अधिवेशन में कुल 14 सेक्शनल कांफ्रेस और 27 प्लेनेरी सेशन्स आयोजित हुए हैं इन्हीं के साथ वूमेन साइंस कांग्रेस, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, किसान साइंस कांग्रेस और ट्राईबल साइंस कांग्रेस तथा साईंस कम्यूनिकेटर कांग्रेस के भी विशेष आयोजन सम्पन्न हुए हैं जिनमें वैज्ञानिकों के साथ सम्बन्धित वर्ग के आमजन और विषय विशेषज्ञ सम्मिलित हुए।