राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक
उदयपुर 8 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन हर जिले एवं ब्लॉक में किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आयोजन से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए एवं विभागों के दायित्व तय किए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त आयोजन अच्छे से हो तथा अधिकाधिक लोक कलाकारों को इसमें जोड़ कर रोजगार दिया जाए और लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन के लिए ऐसे स्थलों का चयन हो जहां अधिकाधिक लोग पहुँच सके एवं इन आयोजनों में सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो। इसके अलावा लोक कलाकारों के आवास, भोजन, परिवहन आदि के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कलेक्टर ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्र जिले में होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार कर भिजवाएं जिससे कि समय पर प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
20 से 30 मार्च तक होगा महोत्सव
राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन 20 मार्च से 30 मार्च तक किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर दिनांक 20 से 26 मार्च 2023 तथा जिला स्तर पर 29 एवं 30 मार्च 2023 आयोजन होंगे। जिला कलक्टर विशेष परिस्थितियों में उपयुक्त तिथियों का बदलाव कर सकते हैं।
समय पर पूरी हो तैयारियां -कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजन के लिये स्थल तिथि एवं लोक कलाकारों का चयन स्थानीय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम के संचालन हेतु टेन्ट, लाईट, स्टेज, माइक आदि की व्यवस्था समय पर की जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय कला जत्थों द्वारा नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव की सफलता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करने भी निर्देश दिए।