आजादी का अमृत महोत्सव: प्रधानमंत्री ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
उदयपुर, 31 मई। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला से गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और देशभर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों व लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न राज्यों के चयनित लाभार्थियों से इन योजनाओं से मिले लाभ एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
जिला प्रशासन की ओर से सीधा संवाद कार्यक्रम के प्रसारण के लिए नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व यहां पर पहुुंचे बड़ी संख्या में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों को विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम दौरान जिला प्रमुख ममता कंुवर, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, एसीईओ विनय पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से संवाद के सीधे प्रसारण को सुनने-देखने के लिए जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं चयनित लाभार्थी मौजूद रहे।