पेंशनर्स को 31 मार्च तक प्रस्तुत करना होगा डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र

 पेंशनर्स को 31 मार्च तक प्रस्तुत करना होगा डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र

उदयपुर, 20 मार्च। पेशन विभाग की ओर सेे उदयपुर संभाग के समस्त पेंशनर्स को अपना डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र 31 मार्च  तक प्रस्तुत या सबमिट करने को कहा गया है।

अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में अप्रेल 2023 की पेंशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।

जिन पेंशनरों के ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र में यदि कोई समस्या है तो वे अपना ऑफलाइन जीवित प्रमाण-पत्र संबंधित कोषालय में निर्धारित प्रपत्र में राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करा प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related post