Digiqole Ad Digiqole Ad

तीन दिवसीय “पैडल टू जंगल“ का आगाज 5 मार्च से

 तीन दिवसीय “पैडल टू जंगल“ का आगाज 5 मार्च से

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग “ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति का त्रिदिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ का आगाज 5 मार्च से होगा।

उदयपुर में यह पांचवा मौका है जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का अहसास होगा। शनिवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पेडल टू जंगल के 5वें संस्करण के लोगो का विमोचन किया और 5 मार्च को सिटी पैलेस में रश आवर राइड के दौरान प्रतिभागियों (राइडर्स) से मिलने और सम्मान करने के लिए अपनी सहमति दी। लोगो अनावरण के दौरान ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष  राहुल भटनागर, प्रो.शरद श्रीवास्तव, प्रतापसिंह चुण्डावत डॉ. ललित जोशी, व सुहेल मजबूर मौजूद रहे।

इस आयोजन के प्रमुख सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक व ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया तीन रात्रि तथा चार दिन के इस अनोखे अभियान के राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें साइकिल यात्री 170 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे।

यह यात्रा विशेष तरह की हाइटेक साइकिलों से तय होगी। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने व प्रकृति संरक्षण, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आदि यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं।

भटनागर ने बताया कि इस रोमांचक यात्रा में उदयपुर के आस-पास के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों व पर्यटन स्थलों से भी प्रतिभागी रूबरू होंगे। वहीं प्रकृति की गोद में पायी जाने वाली वनस्पतियां, जैव विविधता का रिहर्सल, फोटोग्राफी, बर्ड वॉचिंग आदि भी आकर्षण का केन्द्र होंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *