पंकज उपाध्याय ने “उत्पाद की गुणवत्ता प्रबंधन का ग्राहक संतुष्टि” पर की पीएचडी

 पंकज उपाध्याय ने “उत्पाद की गुणवत्ता प्रबंधन का ग्राहक संतुष्टि” पर की पीएचडी
  • अपने आप में उदयपुर में पहली रिसर्च
  • निर्माता कंपनी ले सकती है फायदा

उदयपुर । मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के छात्र पंकज उपाध्याय की पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी.सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल कोठारी के मार्गदर्शन में उन्होंने “उत्पाद की गुणवत्ता प्रबंधन का ग्राहक संतुष्टि पर प्रभाव: चयनित विनिर्माण उद्योगों का अध्ययन” विषय पर डोक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गयी.

उपाध्याय ने मुख्यत उदयपुर के उद्योगों पर अपनी रिसर्च की तथा अपनी उपलब्धि का श्री परिवारजन व् ऍफ़ एम् एस फैकल्टी को दिया.

बाहरी परीक्षक प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि यह रिसर्च पूरी तरह से नया है जो पहली बार उदयपुर स्तर पर हुआ है व् इसका फायदा उदयपुर के कई उद्योगों को होगा.

इस रिसर्च के परिणाम को निर्माता कम्पनी अपनाकर अपने उत्पाद की गुणवत्ता के साथ अपने ग्राहकों की संतुष्टि में भी इजाफा होगा.

Related post