नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों का उदयपुर दौरा
उदयपुर, 24 मार्च। रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल डिफेंस कॉलेज के आर्मी ऑफिसर्स का एक दल अपने राजस्थान दौरे के तहत गुरुवार को उदयपुर पहुंचा है। इस दौरे में 18 ऑफिसर है जिसमें डिफेंस, सिविल सर्विसेस व विदेशी अधिकारी भी शामिल है। गुरुवार को अधिकारियों के दल ने जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की वहीं लेकसिटी के पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया।
विभागीय गतिविधियों की ली जानकारी:
आर्मी ऑफिसर्स ने अपने दौरे की शुरूआत जिला परिषद सभागार में जिले के प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा के साथ की। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार व जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान कलक्टर मीणा ने जिले की समग्र भौगोलिक व वैकासिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया। परिचय सत्र के बाद प्रमुख विभागीय अधिकारियों ने जिले में विभागीय गतिविधियों पर पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। इसके तहत पर्यटन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्मार्ट सिटी परियोजना, यूआईटी, राजीविका, वन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में तस्वीरों के साथ जानकारी दी। कार्यक्रम दौरान प्रश्नोत्तर सत्र में आर्मी ऑफिसर्स ने विभागों की गतिविधियों के बारे में प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
योजनाओं व नीतियों के क्रियान्वयन में प्रशासन की भूमिका जानना ही उद्देश्य:
दल प्रभारी व आईएएस अधिकारी प्रियंक भारती ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विभिन्न राज्यों में सरकार की योजनाओं व नीतियों एवं कार्यक्रमों का फील्ड स्तर पर संचालन एवं क्रियान्वयन में जिला प्रशासन की भूमिका एवं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को जानना है। इसके लिए डिफेंस कॉलेज की ओर से विभिन्न अधिकारियों के 8 दल बनाये गये हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर वहां जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करेंगे। यहां सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की स्थिति, प्रगति एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
आर्मी ऑफिसर को पसंद आई उदयपुर की हर्बल गुलाल:
नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए आर्मी अधिकारियों को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में राजीविका और वन विभाग के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई हर्बल गुलाल के बारे में जानकारी दी और कहा कि जनजाति अंचल में वनोपज के माध्यम से महिला समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान राजीविका की ओर से समस्त अधिकारियों को हर्बल गुलाल के गिफ्ट हैंपर भी भेंट किए गए। अधिकारियों ने इस हर्बल गुलाल को बनाने की प्रक्रिया और इसकी सामग्री के बारे में जानकारी लेते हुए इस को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास के बारे में जानकारी ली उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की के महिला समूह को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन इस प्रकार से हर्बल गुलाल को प्रोत्साहित कर रहा है। उप वन संरक्षक मुकेश सैनी और राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेर हर्बल गुलाल बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
सहेलियों की बाड़ी में घूमे आर्मी ऑफिसर्स:
चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों ने आज शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी का दौरा किया।। उन्होंने इस ऐतिहासिक इमारत और यहां बनाए गए आकर्षक उद्यान की तारीफ की। अधिकारियों को जब यहां ग्रेविटी के माध्यम से संचालित फव्वारों के बारे में भी जानकारी दी गई तो वह बड़े उत्साहित नजर आए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार, जिला परिषद सीईओ मनीष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।