बिल्डिंग इंडस्ट्री के हर क्षेत्र में बेहतरीन विकास हो: नेक्सनोस
कोरोना के चलते साल 2020 के अंतराल के बाद उदयपुर में नेक्सनोस का पुनः तीसरा आयोजन होने जा रहा है। यह उदयपुर में अपनी तरह का पहला आयोजन है जो निर्माण समबन्धित हर सेक्टर से जुड़े लोगो को एक ऐसा मंच देता है जिसे न सिर्फ व्यवसाय बल्कि आपसी समन्वय और सद्भाव भी बढाता है.
“नेक्सनोस” – निर्माण एक्सपो और नॉलेज सेशन की आयोजक कंपनी लोटस एसोसिएट्ज़ से कमलेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में निर्माण एक्सपो की शुरुवात बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डेकोरेशन से जुड़े सभी उत्पादनों और सेवाओं की सार्वजनिक रूप से प्रदर्शनी रूप में किया गया था और सभी एक्सहिबिटर्स के सहयोग से एक सफलतम आयोजन हुआ।
जिसके बाद वर्ष 2019 में शहर के सभी आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और इंजीनियर समूह के सहयोग से नॉलेज सेशंस/कांफ्रेंकसेस का आयोजन भी शुरू किया गया।
इस वर्ष 17 से 20 दिसंबर 2021 को तीसरे शो का आयोजन होने जा रहा है जिसमें क्षेत्र से जुड़ी कई कम्पनीज हिस्सा ले रही है और उदयपुर के बाहर से भी कई गणमान्य आर्किटेक्ट हस्तियां आ रही है जो कि उदयपुर के निर्माण क्षेत्र के सभी पेशेवरों के साथ 17 और 18 दिसंबर के नॉलेज सेशंस में हिस्सा लेंगी।
कमलेश शर्मा ने बताया कि वे स्वयं भी वर्ष 2003 से इंटीरियर डिज़ाइनर के क्षेत्र में अभ्यास कर रहे है और उनकी फर्म अपने सहयोगियों के माध्यम से राजस्थान और अन्य राज्यों में करीब 250 प्रोजेक्ट कर चुकी है।
शर्मा बताते है कि नेक्सनोस की प्राथमिकता आयोजन से सिर्फ व्यापार करना नहीं है बल्कि निर्माण सम्बंधित प्रोफेशनल की एक ऐसी कम्युनिटी बनाना है जिससे व्यवसाय के साथ साथ निर्माण के क्षेत्र में हो रहे नवाचार, ज्ञान, अवसर और समन्वय मिले.