राष्ट्र पदक विजेता रितु का सम्मान

 राष्ट्र पदक विजेता रितु का सम्मान

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट कि छात्रा रितु कुमारी ने आचार्य नागार्जुन युनिवर्सिटी, गुंटुर आन्ध्रप्रदेश में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 किग्रा. भार वर्ग में स्नेच में 84 किग्रा. क्लीन जर्क में 95 किग्रा. कुल भार वजन 179 किग्रा. उठा कर पेसिफिक विश्वविद्यालय के लिए पहला कास्य पदक प्राप्त किया।

साथ ही उक्त प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय ने रितु का चयन खेला इण्डिया युनिवर्सिटी, बैंगलोर के किया गया।

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट कि डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने रितु कि कास्य पदक प्राप्त करने एवं विश्वविद्यालय टीम कोच व स्पोर्टस आॅफिसर चन्द्रेश सोनी को भी विश्वविद्यालय कि ओर से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. के.के. दवे व स्पोर्टस बोर्ड चेयरमेन डा. हेमन्त कोठारी ने बधाईयाँ प्रेषित की। 

Related post