ब्रांड एम्बसेडर डॉ. दिव्यानी उदयपुर पहुंची

 ब्रांड एम्बसेडर डॉ. दिव्यानी उदयपुर पहुंची

जनजाति अंचल की पहली मॉडल डॉ. दिव्यानी कटारा को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिले का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने और दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स की ओर से मुम्बई में ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पिस अवार्ड- 2022 से सम्मानित होने के बाद बुधवार को उदयपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया।

आज सुबह डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर डॉ. कटारा का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी एक्ट सेल व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ उनके पिता रामलाल कटारा, माता लक्ष्मी परमार, पारसमणी रावत, रामजी मीणा, लक्ष्मी मीणा आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इधर, जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ब्रांड एंबसेडर डॉ. कटारा को बुके भेंट कर स्वागत किया और उनको नोबल पिस अवार्ड की उपलब्धि हासिल करने की बधाई दी। उन्होंने डॉ. कटारा को ब्रांड एंबसेडर बनाए जाने की जानकारी दी और कहा कि वे जनजाति अंचल में लिंगानुपात को सुधारने के लिए जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दें।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कटारा को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों, 18 अवार्ड व मॉडलिंग क्षेत्र के टाइटल प्राप्त करने पर यूथ फेस आइकन ऑफ द ईयर-2022 के लिए यह अवार्ड दिया गया। दिव्यानी को यह अवार्ड मुबंई में पीएम मोदी के हमशक्ल एक्टर व समाजसेवी विकास महांते, आचार्य पुनीत गिरी, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी द्वारा दिया गया। दिव्यानी राजस्थान की सबसे पहली कास्टिंग डायरेक्टर है और सबसे ज्यादा अवार्ड प्राप्त कर यूथ फेस बन गयी है।

Related post