मेवाड़ी रनर्स का “तिरंगे के साथ दौड़“ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 मेवाड़ी रनर्स का “तिरंगे के साथ दौड़“ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उदयपुर, 15 अगस्त। मेवाड़ी रनर्स की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को यादगार “तिरंगे के साथ दौड़“ कार्यक्रम का आयोजन फतहसागर झील के पास हुआ। इस दौड़ को पुलिस निरीक्षक हनुमंत सिंह राजपुरोहित और कयाकिंग सचिव पीयूष कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह आयोजन 14 अगस्त की शाम 7 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7 बजे तक जारी रहा। सभी धावक राष्ट्रीय झंडा हाथ में लेकर गर्व से एक साथ आए और एकता, स्वतंत्रता और स्वास्थ्य और सुखमय जीवन के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया।

धावक जितेंद्र पटेल, मात्री दावे, राहुल रंका, ऋषभ जैन, विकास पुरी, वीरेंद्र सिंह राणा ने 12 घंटे मे 76 किमी यात्रा पूर्ण करी। वहीं देवांश सोनी, हरप्रीत सिंह, हिमानी पटेल, कैलाश जैन, पद्मिनी श्रीमाली, सारिका जैन ने 6 घंटे 42 किमी पूर्ण की। भव्य शर्मा, कमलेश पुष्करणा, संतोष मैम, तरुण सुथार ने भी भागीदारी निभाई। तिरंगे के साथ दौड़ कार्यक्रम में एक देशभक्ति और खेल प्रदर्शन के रूप में आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

गौरतलब है कि मेवाड़ी रनर्स उदयपुर में स्वास्थ के प्रति उत्साहित प्रेमियों का एक गतिशील समुदाय है, जो फिटनेस, स्वास्थ्य, स्कूल मैं सामाजिक सेवा और दौड कार्यक्रम के माध्यम से एकता की भावना को प्रोत्साहित करने के प्रति समर्पित है। स्वास्थ्य और भलाई के प्रति उत्साह और सामाजिक कारणों के प्रति प्रतिबद्ध, मेवाड़ी रनर्स व्यक्तियों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में सकारात्मक योगदान करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।

Related post