मेवाड़ जनशक्ति दल की ओर से हॉस्पिटल परिसर में भोजन वितरण
उदयपुर 25 जून। मेवाड़ जनशक्ति दल की ओर से संभाग की सबसे बड़े हॉस्पीटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रविवार को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया।
मेवाड़ जनशक्ति दल के संगठन जिला उपाध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि दल के संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित एवं संस्थापक नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में महाराणा भोपाल चिकित्सालय के मुख्य गार्डन में नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा भोजन वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाई थाना सब इंस्पेक्टर रेणुका खोईवाल थी। मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि बीमारी से परेशान मरीज एवं परिजन की मदद करना और भोजन उपलब्ध कराना जीवन का श्रेष्ठ धर्म, परम पुनीत कार्य है।
साथ ही मेवाड़ जनशक्ति दल के उपाध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि यहां पर जो भी पीडि़त व्यक्ति आते हैं उनके भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जा रही है ।