पंडित बिरजु महाराज की स्मिति में शोकसभा

 पंडित बिरजु महाराज की स्मिति में शोकसभा

कथक़ आश्रम उदयपुर में पद्मविभुशन पंडित बिरजु महाराज की स्मिति में शोकसभा का आयोजन रखा गया.

नन्ही कथक़ नत्यागनाओ , कथक़ प्रेमियों व गुरुओं द्वारा संगीत जगत के पुरोधा कलाकार व कथक़ नत्य को पूरे विशव में नई पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजु महाराज को भावपूर्ण शृद्राजलि अर्पित की.

2021 में डॉक्टर चंद्रकला चौधरी द्वारा लिखी पुस्तक ‘कथक़’ को महाराज जी के द्वारा डिजिटल लॉंच की थी. चंद्रकला चौधरी ने बताया कि कालिकाबिंदादीन की गौरवशाली परम्परा की सुगध विश्व भर में प्रसारित करने वाले महाराज जी अनंत में विलीन हो गए महाराज बहुमुखी प्रतिभा वाले सर्ज़नशील कलाकार ओर असाधारण गुरु थे.

उनका भारतीय नत्य में योगदान अतुलनीय हे, आज संगीत जगत के नर्तन कला का मुख्य गुंगरू ही टूट गया. अत्यंत दुःख के साथ शोक सभा का आयोजन हुआ.

Related post