छात्र संघ चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय: स्नातकोत्तर विषयों में 16 अगस्त तक होंगे अस्थायी प्रवेश
चुनाव जीतने के बाद यदि छात्र पिछली कक्षा में हुआ फेल तो निरस्त होगा उसका चुनाव
उदयपुर। आगामी 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव में अधिकाधिक विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विषयों के प्रथम सेमेस्टर में अस्थायी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेगा। उक्त निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित प्रबंध मंडल(बॉम) की बैठक में लिया गया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थियों को भाग लेने का अधिक अवसर मिल सके इसके लिए सत्र 2021-22 के अंतिम वर्ष में की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा।
प्रबंध मंडल की बैठक में निर्णय किया गया कि इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करके पंजीयन शुल्क की राशि 5 हज़ार रुपए जमा करवानी होगी। इसी के आधार पर उक्त प्रोविजनल प्रवेश के तहत मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया जाएगा अथवा चुनाव लड़ने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थी को निर्धारित प्रपत्र में एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
यदि उक्त विद्यार्थी का प्रवेश स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में हो जाता है तो उक्त राशि प्रवेश शुल्क में समायोजित कर ली जाएगी लेकिन यदि कोई विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में किसी कारण से प्रवेश नहीं ले पाया तो उक्त राशि वापस नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों को शपथ पत्र के आधार पर अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा, उसमे उल्लेख करना होगा कि यदि वह विद्यार्थी पिछले परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित होता है और यदि चुनाव में किसी पद पर चयन हो जाता है तो उसका चुनाव निरस्त माना जाएगा। पंजीयन शुल्क भी वापस नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किसी भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में अथवा वरीयता सूची में स्थान नहीं बना पाने के कारण यदि चुनाव में विजय होने वाले विद्यार्थी का प्रवेश नहीं हो पाता है तो उक्त छात्र का चुनाव निरस्त माना जाएगा।
चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण फिलहाल पुनर्न्मूल्यांकन की सारी प्रक्रियाएं स्थगित की जाती है तथा चुनाव संपन्न होने के बाद इसे पुनः शुरू किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव संपन्न होने के बाद सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पुनः शुरू की जाएगी।
*राज्यसभा सांसद सिरोया का सम्मान* राजसमंद जिले के कुंवारिया निवासी तथा कर्नाटक से राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया का प्रबंध मंडल की बैठक में कुलपति प्रोफेसर त्रिवेदी एवं अन्य सदस्यों ने अभिनंदन किया। सिरोया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। उनको कुलपति प्रो त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय के इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।
प्रबंध मंडल की बैठक में कुलसचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी सीआर देवासी,वित्त नियंत्रक सुरेश जैन, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार, विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सी पी जैन, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके सिंह, विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आनंद पालीवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर शूरवीर सिंह भाणावत, चीफ प्रॉक्टर प्रो बीएल वर्मा के साथ ही अन्य सदस्य प्रो नीरज शर्मा, डॉ अमित गुप्ता उपस्थित रहे। राज्यपाल के प्रतिनिधि डॉ संतोष शील व डॉक्टर अशोक शर्मा वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।