विश्व पर्यावरण दिवस पर लव कुश वाटिका में होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
ग्रीन पीपल सोसायटी व वन विभाग की बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
उदयपुर, 24 मई। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी व वन विभाग की बैठक बुधवार को वन भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक के आरंभ में ग्रीन पीपल सोसायटी व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई।
डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर दूधतलाई के समीप स्थित लवकुश वाटिका में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा और पर्यावरण जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि सुबह में पर्यावरण जागरूकता संदेश देती साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने इस मौके पर किए जाने वाले कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
आयोजनों की वार्षिक कार्ययोजना बनाई :
इस मौके पर ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा आगामी वर्षभर में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया गया। अध्यक्ष भटनागर ने सोसायटी के कार्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि सोसायटी द्वारा गोद लिए गांव सुथार मादड़ा में कई विकास कार्य करवाए जा रहे है और आएसएमएमएल की ओर से सीएसआर के तहत दिए गये 10 लाख रुपये से सुथार मादड़ा में भवन जीर्णोद्धार कार्य करवाया जाएगा।
इस मौके पर सोसायटी के सदस्य रिटायर्ड आईएएस विक्रम सिंह ने कहा कि गोद लिए गए गांव के निवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विपेज मैपिंग करवाई जाए। इस पर सदस्यों ने सर्वे करवाते हुए डाटा एकत्र करने की बात कही। इस अवसर पर सोसायटी सदस्य मो. यासीन पठान, इंद्रजीत माथुर, शरद श्रीवास्तव, प्रतापसिंह चुण्डावत, वी.एस.राणा, सुहेल मजबूर, डॉ. कमलेश शर्मा, इस्माइल दुर्वा, विनय दवे, अरूण सोनी आदि मौजूद रहे।