राज्यपाल कलराज मिश्र उदयपुर पहुंचे
उदयपुर, 26 सितंबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। अपराह्न में स्टेट हेलीकॉप्टर से टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य जनों ने राज्यपाल की अगवानी की।
इस अवसर पर आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, सुखाडिया विवि की कुलपति प्रो सुनीता मिश्र, रजिस्ट्रार विनय पाठक आदि ने राज्यपाल की अगवानी की। हेलीपेड स्थल पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया। यहां से राज्यपाल सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। राज्यपाल रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे तथा बुधवार की सुबह वे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे।