महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

झाडोल थाना क्षेत्र के बागपुरा में एक विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपीयों की पहचान कर तलाश की जारी है.

जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को प्रार्थिया द्वारा झाड़ोल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दोपहर साढ़े 12 बजे वह अपने ससुराल से पीहर जा रही थी तभी बागपुरा खेल मैदान के पास आरोपी मोहन पारगी निवासी ओबरा और भेरुलाल पारगी निवासी ओबरा आये और महिला के साथ जबरन बलात्कार किया.

सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी के निर्देश पर जितेन्द्रसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत झाडोल द्वारा अनुसन्धान प्रारंभ किया गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर कुंदन कांवरिया ने भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के अन्य दिशा निर्देश दिए जिसपर झाडोल थानाधिकारी मोतीराम सारण, गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह, पुलिस थाना फलासिया, एवं ओगणा थानाधिकारी द्वारा टीम घठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गयी.

पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहन पारगी को जगन्नाथपुरा की पहाड़ियों से पकड़ा, आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी भेरुलाल पारगी एवं एक अन्य के साथ वारदात करना स्वीकारा. पुलिस दोनों वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है.

झाडोल थानाधिकारी मोतीराम, ए एस आई मांगीलाल, हेड कांस्टेबल मगनलाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, भारमल, कमलेश कुमार, रामनिवास, भूराराम, मगनलाल, लाक्स्मिलाल, सुरेन्द्र सिंह.

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह.

Related post