झाड़ोल सामूहिक दुष्कर्म का मास्टर माइंड गिरफ्तार

 झाड़ोल सामूहिक दुष्कर्म का मास्टर माइंड गिरफ्तार

उदयपुर के झाडोल में बागपुरा चौकी से कुछ से महज़ कुछ ही दूरी पर एक विवाहिता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मुख्य मास्टर माइंड और चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आगया है. आरोपी प्रकाश खराड़ी निवासी धामनी थाना झाड़ोल पहले से पीड़िता से जान पहचान कर दोस्ती का दबाव बना रहा था.

20 जनवरी 2022 घटना वाले दिन प्रकाश ने पीड़िता से जबरन बलात्कार किया फिर अपने तीन मित्रो मोहन, भेरुलाल एवं एक अन्य को फ़ोन कर बुलाया और गैंग रेप करवाया. वारदात के बाद अभियुक्त मोहन एवं भेरुलाल ने पीडिता से बलात्कार करने के बाद मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और प्रकाश ने किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में तथा जितेन्द्रसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत झाडोल के निर्देशन में मोतीराम सारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झाडोल जिला उदयपुर मय जाब्ता, चैलसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलास मय जाब्ता एवं पुलिस थाना सुरजपोल व पुलिस थाना फलासिया व पुलिस थाना ओगणा थानाधिकारी मय जाब्ता की टीमों का गठन कर प्रथम सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर भेरुलाल पारगी व मोहन पारगी को गिरफ्तार कर लिया गया था, एक अन्य आरोपी जो मोटरसाइकिल चालक था को दूसरे दिन बापर्दा गिरफ्तार किया गया था.

Related post