खाध सुरक्षा दल द्वारा तेल फैक्ट्री पर छापा: 628 किलोग्राम सोयाबीन तेल सीज

 खाध सुरक्षा दल द्वारा तेल फैक्ट्री पर छापा: 628 किलोग्राम सोयाबीन तेल सीज

खाध सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, उदयपुर जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा  दीपावली त्यौहार पर मिलावटखोरी, नकली खाद्य सामग्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा दल ने मनाग्ल्वर को कई स्थानों पर छापा मारा एवं नकली, मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की.

खाध सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे दल ने उदयपुर के तेल फैक्ट्रीयों की जांच की खेमपुरा सि्थित मैसर्स- अमन फूड प्रोडक्ट पर जांच की। यहां रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं पामोलिन तेल 15  किलो के टिन में पैक करके खुदरा किराना व्यापारियों को सप्लाई किया जाता है। यहां कुछ अनियमितताए मिली जैसे टिन पैक किये जा रहे थे उन पर एक्सपायरी दिनाँक तथा कीमत अंकित नहीं पायी गयी,इस पर सोयाबीन तेल का नमूना लेकर शेष 42 टिन सीज किये गये हैं।

उधर मादडी इन्डस्ट्रीयल एरिया सि्थित मैसर्स- अग्रवाल आइल इण्डस्ट्रीज से नरेंद्र सिंह चौहान द्धारा सोयाबीन तेल एवं जगदीश प्रसाद सैनी द्धारा मूंगफली तेल का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाये गए। खाध सुरक्षा दल द्धारा, मैसर्स– पूर्णिमा वड़ा पाव से छाछ एवं बीकानेर मिष्ठान भंडार से मिश्री मावा का नमूना लिया।

अशोक कुमार गुप्ता को लक्ष्मी डेयरी पर अवधी पार टोस के 10 पैकेट मिले, एवं फंगस लगी 5 किलो मावा बरफी तथा 3 किलो चोकलेट बरफी मिली जिसे मोके पर ही नष्ट कराया तथा दुध का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाये गया तथा भविष्य में अवधी पार सामग्री नहीं बेचने, दुकानदार को साफ-सफाई रखने,  गुणवत्तापूर्ण सामग्री काम में लेने हेतु पाबंद किया।  

दल में अशोक कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद सैनी,दिनेश सैन, सुरेश राव, अमन,शामिल रहे।

अभी तक अभियान में 7 दिनों में 36 नमूने लिए जा चूके है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी। नमूना सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर खाध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम – 2006 के अनुसार 5 लाख रुपये तक, मिसब्राण्ड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा मिलावटीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

Related post