आखिर ब्रॉडगेज की पटरी पर दौडी उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैन

 आखिर ब्रॉडगेज की पटरी पर दौडी उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैन
  • – पहले कुछ दिन एक ट्रैन चलेगी जो उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी
  • – लोगों में खुशी कहा- बस वालों की मनमानी से मिली राहत, किराया भी कम

सालों से मेवाड की धरा जिस ब्रॉडगेज का इंतजार कर रही थी आखिरकार 31 अक्टूबर 2022 को वो ऐतिहासिक घडी आ ही गई और उदयपुर से अहमदाबाद (असारवा) के लिए बॉडग्रेज रेलगाडी का संचालन शुरू हो गया।

इस शुभारंभ अवसर पर असरवा (अहमदाबाद) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो उदयपुर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई नेताओं ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस आमान परिवर्तन रेललाईन का काम वर्ष 2008 में शुरू हुआ था जिस पर 222 करोड रूपए हुए खर्च हुए है।

295 किमी रेलखंड पर 41 बडे पुल व 15 हॉल्ट स्टेशन बनाए गए है। ट्रेन को विनोद विल्फ्रेड-लोको पायलट मेल एक्सप्रेस, चीफ लोको इंस्पेक्टर दरियाव सिंह पवार, एएलपी राकेश धाकड व ट्रैन मैनेजर (गार्ड) दीपक कुमार शर्मा लेकर रवाना हुए।

मालाओं से सुसज्जित ट्रेन संख्या 40301 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रूट पर ट्रेनों के संचालन से यात्रा से समय-किराया की बचत होगी तो लेकसिटी में पर्यटन व व्यापार भी बढेगा।

इधर, इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों में अलग खुशी भी देखी गई। लोगों का कहना था कि इस रूट पर बस वाले काफी मनमानी करते थे जिससे राहत मिलेगी वहीं किराया भी बस से काफी कम है।

एक नवम्बर से इस रूट पर संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 19703 जो उदयपुर सिटी से शाम 5 बजे (17.00) रवाना होकर रात 11 बजे (23.00) बजे असारवा पहुॅचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 19704 असारवा (अहमदाबाद) – उदयपुर सिटी प्रतिदिन असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उमरा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रैन में चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे, 2 वातानुकुलित कुर्सीयान, 1 थर्ड एसी, 3 द्वितीय शयनयान व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

Related post