सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में ई रिक्शा की शुरुआत
उदयपुर। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में अब ई रिक्शा चलेंगे। इनकी शुरुआत गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने की। इसके तहत विश्वविद्यालय के मेन गेट से विश्वविद्यालय कैंपस के विभिन्न परिसरों में ई रिक्शा के माध्यम से विद्यार्थी निशुल्क पहुंच सकेंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि गत लंबे समय से विश्वविद्यालय परिसर में ई-रिक्शा संचालन की मांग की जा रही थी इसके तहत नगर निगम से 2 रिक्शा उपलब्ध करवाए गए थे लेकिन उसका संचालन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा था। गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर त्रिवेदी ने स्वयं ई रिक्शा में बैठकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर क्लीन केंपस ग्रीन केंपस रहे और प्रदूषण मुक्त भी रहे इसके लिए इसकी शुरुआत की जा रही है।
शुरू में दोनों का निशुल्क संचालन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी मेन गेट से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक जाने में एवं अन्य कॉलेजों में जाने में विद्यार्थियों को पैदल जाना पड़ता था। इससे विद्यार्थियों को सुविधाएं प्राप्त होगी। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह सुवावत भी उनके साथ थे।
इस अवसर पर लॉ कॉलेज के डीन एवं स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर आनंद पालीवाल, विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर सीपी जैन, रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी, डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो नीरज शर्मा, पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बीआर बामणिया, विश्वविद्यालय वाहन पुल के प्रभारी जितेंद्र भटनागर सहित कई शिक्षक का विद्यार्थी मौजूद थे।