ज़िला युवा उत्सव 15 को
आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
उदयपुर, 3 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर की ओर से एक दिवसीय जिला युवा महोत्सव 15 अक्टूबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा। जिसके आवेदन 10 अक्टूबर तक माँगे गए है।
जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि जिला युवा महोत्सव के तहत चित्रकला, कविता प्रतियोगिता फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा संवाद-भारत 2047 कार्यक्रम सहित छह प्रकार की प्रतियोगिता होगी। इसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। सभी भाग लेने वाले इच्छुक युवा जिले के मूल निवासी तथा आयु 15-29 वर्ष के मध्यम होनी चाहिए।
एक युवा प्रतिभागी केवल एक प्रतियोगिता में ही भाग लेने के लिए पात्र होगा। पंजीयन फार्म निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन-ऑनलाइन 10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 8559845908 नम्बर पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन चित्रकूट नगर स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय मे जमा करा सकते हैं।