जिला स्तरीय मुक्केबाजी एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न
उदयपुर, 8 नवम्बर। तीन दिवसीय 66वीं जिला स्तरीय मुक्केबाजी एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले मंगलवार को माउंट लिट्रा स्कूल में सम्पन्न हुए।
संस्था निदेशक अरूण मांडोत ने बताया कि मंगलवार को मुक्केबाजी एवं ताइक्वांडो के फाईनल का शुभारम्भ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बार्ड के तकनीकी सलाहकार डॉ. दीपेन्द्र सिंह एवं डॉ. हेमराज सिंह ने किया ।
प्रशिक्षक वर्धमान सिंह नरूका ने बताया कि मुक्केेबाजी के फाईनल मुकाबले में गजेंद्र सिंह भाटी, हिमांशु छाजेड़, कार्तिकेय सिंह चौहान, काव्यांश, चंचल, कनिका, रूद्र, लक्ष्यराज, दीपक ने गोल्ड मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 22 विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित मुक्केबाज खिलाड़ी सीकर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।