Digiqole Ad Digiqole Ad

मौसमी बीमारी से बचाव के लिए होगा शुष्क क्वाथ एवं औषधि वितरण

 मौसमी बीमारी से बचाव के लिए होगा शुष्क क्वाथ एवं औषधि वितरण

उदयपुर. बारिश में विभिन्न मौसमी बीमारियों के निदान और उपचार के लिए शहर के सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में शुष्क क्वाथ एवं औषधि वितरण किया जएगा।

यह कदम स्वास्थ्य और आयुर्वेद सेवाओं को पहुंचाने का प्रयास है जो लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाने और इम्युनिटी को सुधारने में मदद करेगा।

औषधालय प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आमजन अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु औषधालय समय में आकर सलाह और उपचार प्राप्त कर सकते हैं। 

डॉ औदिच्य ने बताया कि वर्षा ऋतु में लोग बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम, दस्त-उल्टी, बदन दर्द सिरदर्द, पेट के रोग, एसिडिटी, चमड़ी के रोग आदि बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. इसलिए उचित और समयबद्ध चिकित्सा उपचार के माध्यम से समस्याओं को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने वर्षाकाल में अपने घर और आस-पास की स्थानों को साफ-सुथरा रखने, बारिश के पानी जमा न होने देने, और साबुन व पानी से हाथ धोने, स्वच्छता को बनाये रखने, वर्षा के मौसम में संक्रमण को रोकने के लिए साफ़ और उबले पानी का सेवन करने, भोजन में प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स से भरपूर आहार शामिल करने, मौसमी फलों का सेवन करने आदि की सलाह दी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *