दीपावली सजावट में श्रीनाथ टेंट प्रथम, अप्सरा द्वितीय

 दीपावली सजावट में श्रीनाथ टेंट प्रथम, अप्सरा द्वितीय

 जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने सौंपे क्रमशः 71 हजार व 51 हजार के चेक

दीपावली पर्व पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की पहल पर पहली बार टेन्ट व्यवसायियों के लिए आयोजित सजावट प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को घोषित करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर श्री पोसवाल, नगर निगम महापौर गोविन्द टांक, विधायक ताराचंद जैन, उप महापौर पारस सिंघवी, आयुक्त रामप्रकाश की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि गत वर्ष दीपावली पर्व पर जिला कलक्टर की पहल पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

यह पहला अवसर था जब उदयपुर शहर के प्रत्येक चौराहे, सभी मुख्य सड़कों, पर्यटक स्थलों पर रोशनी की गई थी। इसी दौरान जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए टेन्ट व्यवसायियों के लिए भी प्रतियोगिता रखी थी। इसमें टेन्ट व्यवसायियों ने उत्साह से भाग लेते हुए स्वयं के स्तर पर सजावट की थी।

जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रशासन और नगर निगम की टीम बनाई गई। टीम ने आकार, सजावट, दीपावली थीम, सड़क सुरक्षा व नागरिक सुविधा तथा नवाचार इन पांच पैरामीटर्स के आधार पर मार्किंग कर परिणाम तैयार किए। इसमें आरके सर्कल पर श्रीनाथ टेन्ट हाउस की ओर से की गई सजावट को प्रथम तथा देहली गेट पर सजावट के लिए अप्सरा टेन्ट हाउस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर सहित सभी अतिथियों को दोनों विजेताओं को क्रमशः 71 हजार रूपए तथा 51 हजार रूपए के चेक तथा प्रमाण पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी व्यवसायियों को भी प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

अगली बार दो श्रेणियों में हो प्रतियोगिता
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य दीपावली पर शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ-साथ व्यापारियों का भी जुड़ाव सुनिश्चित करना था। इस बार समयाभाव में एक ही श्रेणी में प्रतियोगिता हो पाई। अगली बार टेन्ट व्यवसायियों के पास उपलब्ध संसाधनों के आधार पर दो श्रेणी में प्रतियोगिता कराई जाएगी, ताकि अपेक्षाकृत छोटे व्यवसायी भी इसमें भाग ले सकेंगे।

Related post