दीपक शर्मा बने प्री नेशनल क्वालीफाई करने वाले पहले शूटर
उदयपुर के दीपक शर्मा ने 50 मीटर प्री नेशनल पिस्टल शूटिंग में क्वालीफाई कर उदयपुर का नाम रोशन किया है. आश्चर्य की बात यह भी है कि दीपक शर्मा ने शूटिंग में कहीं से कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली.
यहाँ तक कि क्वालीफाई करने के लिए भी दीपक को परेशानी का सामना करना पड़ा क्यूंकि पिस्टल शूटर को अपनी पिस्टल के लिए साइटर शूटिंग का जो टाइम मिलता है वह उन्हें नहीं मिल पाया क्योंकि पिस्टल देरी से आई।
दीपक ने मात्र 3 मिनट के अंदर अपनी साइट सेट की और कंपटीशन पूरा कर क्वालीफाई हुए
दीपक शर्मा उदयपुर से पहले शूटर है जिन्होंने 50 मीटर की पिस्टल शूट में प्री नेशनल में क्वालीफाई किया.