सीपीएस के लक्ष्य एंव निहारिका ने KVPY लहराया परचम
शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल (सीपीएस) के दो छात्रों ने KVPY में सिटी टॉप करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया साथ ही अपने अभिभावको का नाम भी रोशन किया।
लक्ष्य गढ़वाल ने KVPY (SX STREAM) में लगातार दूसरे वर्ष सिटी टॉपर का स्थान हासिल कर इतिहास रचाया है! लक्ष्य गढ़वाल पिछले साल भी KVPY (SX STREAM) (लेवल -1) में सिटी टॉपर रहे थे।
इसी प्रकार निहारिका भाटी ने गर्ल्स केटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिटी टाॅपर रही। लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका भाटी की इस उत्कृष्ट उपलब्धि में विद्यालय द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयासों की स्पष्ट झलक मिलती है।
इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा एंव प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने लक्ष्य गढ़वाल एंव निहारिका को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ की।