अतिक्रमण व पहाड़ों की कटाई प्रकरणों पर कलक्टर हुए गंभीर

 अतिक्रमण व पहाड़ों की कटाई प्रकरणों पर कलक्टर हुए गंभीर

कार्यवाही करने के लिए तीन दल बनायें
उदयपुर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष चेतन देवड़ा ने एक आदेश जारी कर नगर विकास प्रन्यास उदयपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण व पहाड़ों की कटाई के प्रकरणों में त्वरित व  प्रभावी कार्यवाही करने के लिए दल गठित किये है। यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि इसके लिए तीन दल गठित किये गये है। प्रथम दल यूआईटी के सहायक अभियंता राहुल चंदरिया, भू-अभिलेख निरीक्षक गणपत शर्मा व चिरन्तन शर्मा, पटवारी लक्ष्मण राम माली, व तहसील गिर्वा, बड़गांव व मावली के संबंधित राजस्व भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी शामिल है।

वहीं दूसरे दल में यूआईटी के सहायक अभियंता हितेश सुखवाल, भू-अभिलेख निरीक्षक दयाराम सुथार व नरेश कुदाल, तहसील गिर्वा, बड़गांव मावली व वल्लभनगर के संबंधित राजस्व भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी शामिल है। इसी प्रकार तीसरे दल में यूआईटी के सहायक अभियंता सुरेश जैन, भू-अभिलेख निरीक्षक नंदलाल जोशी, दुलीचंद शर्मा, व भरत हथाया व तहसील गिर्वा, बड़गांव मावली व वल्लभनगर संबंधित राजस्व भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी शामिल है।

यूआईटी सचिव ने बताया कि इन समस्त दलों के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार, नगर विकास प्रन्यास होंगे। समस्त दलों में शामिल सहायक अभियंता अपने-अपने योजना क्षेत्रों में भी अनाधिकृत निर्माणों व अतिक्रमण पर निगरानी करेंगे तथा राजस्व कर्मचारीगण, अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण एवं पहाड़ों की कटाई पर सतत निगरानी रखेंगे एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक कार्यवाही रिपोर्ट सचिव, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के माध्यम जिला कलक्टर को प्रस्तुत करनी होगी। इस कार्य में शिथिलता किये जाने पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related post