कलक्टर पोसवाल ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं एमबी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण


स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल के साथ हुई काम की शुरूआत
उदयपुर 17 जुलाई। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने पदभार संभालते ही चिकित्सा सुविधाओं के प्रति अपनी गंभीरता और दूरदर्शिता बताते हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं एमबी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे कैंपस का विजिट किया एवं एक-एक प्रभाग को देख व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, पूर्व प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल एवं एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने उन्हें यहाँ मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।
कलक्टर ने बहिरंग विभाग का अवलोकन करते हुए यहाँ आने से लगाकर उपचार एवं दवा वितरण तक की व्यवस्थाओं को देखा। अधीक्षक सुमन ने उन्हें यहाँ टोकन सिस्टम की व्यवस्था से अवगत कराया। कलक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा वितरण एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत निशुल्क जांच की जानकारी ली। प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान के तहत यहाँ आने वाले हर मरीज को हर प्रकार का उपचार बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।


कलक्टर ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, न्यूरो ब्लॉक, कार्डियोलॉजी ब्लॉक सहित विभिन्न प्रभागों में जाकर काम-काज देखा। कलक्टर ने यहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, उपलब्ध जांचों की संख्या, विभिन्न स्पेशलिटी के चिकित्सकों की वर्तमान स्थिति, नर्सिंग स्टाफ की स्थिति आदि को लेकर जानकारी ली और राज्य सरकार के निर्देशानुसार बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिये।
कलक्टर ने पुराने जनाना अस्पताल भवन को भी देखा। प्राचार्य ने उन्हें अस्पताल परिसर में गत दिनों हुए विभिन्न विकास कार्यों की भी जानकारी दी और भविष्य की अपेक्षाओं से अवगत कराया। कलक्टर पोसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि एमबी अस्पताल में मरीजों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करें।