ऋषभदेव में नीम हकीमों एवम अवैध लेबोरेट्री के विरुद्ध कार्यवाही

 ऋषभदेव में नीम हकीमों एवम अवैध लेबोरेट्री के विरुद्ध कार्यवाही

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषभदेव के कार्यक्षेत्र ऋषभदेव में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया एवं पुलिस थाना ऋषभदेव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से नीम हकीम / झोलाछाप डॉक्टरो तथा अवैध लेबोरेटी के खिलाफ कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल आर सी एच ओ डॉ अशोक आदित्य, डॉ प्रणव भावसार, ड्रग इंस्पेक्टर धीरज एवं कुलदीपसिंह यदुवंशी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषभदेव के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ यशपाल भगोरा तथा ऋषभदेव थाने ईश्वर सिंह एसआई मय जाना सामूहिक रूप से एक साथ विभिन्न क्लीनिक पर छापा मारा गया.

सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि गुजरात हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, अक्षय हॉस्पिटल, शिवम लैबोरेट्री, निधि एक्सरे लेबोरेट्री, और सत्यम ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल इत्यादि अवैध क्लीनिक पर संयुक्त रूप से कारवाई की गई.

डॉ बामनिया ने बताया कि उक्त सभी फर्जी तरीके से संचालित अवैध क्लिनिक एवं अस्पतालों में कई अव्यवस्था पाई गई, न ही इनके पास कार्मिको की सूचि मिली, न ज़रूरी दस्तावेज़. जो काम करते हुए मिले उनके पास न रजिस्ट्रेशन न कोई डिग्री. कई स्टाफ तो राजकीय कर्मचारी होते हुए प्राइवेट अस्पताल में काम करते पायेगये.

एक डॉक्टर जिसका नाम अमित मेहता बताया गया उसका नाम गुजरता हॉस्पिटल एवं शिवम् लेबोरेट्री दोनो अवैध संस्थानों में मिला पर डॉक्टर नदारद पाया गया.

इसमें गुजरात हॉस्पिटल, अस्पताल रोड पर डॉ राजेश पटेल होम्योपैथिक चिकित्सक एलोपैथिक की आधुनिक चिकित्सा पद्धति से संचालित करते पाया गया. यहां तक कि यहाँ 6 बेड का हॉस्पिटल खोल रखा है.

इसी तरह शिवम लैबोरेट्री जो कि हॉस्पिटल के सामने संचालित है वहां एक सरकारी कर्मचारी शंकर लाल मीणा जो राजकीय सेवा में लैब टेक्नीशियन है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषभदेव में पदस्थापन होकर पूर्व में एपीओ किया था तत्पश्चात उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसारो कि ओवरी में सेवाए देने के लिए लगाया गया और पुनः वह और उसकी पत्नी संचालित करते है। लैब टेक्निशन शंकर लाल मीणा को तुरंत प्रभाव से सीएमएचओ कार्यालय के लिए अग्रिम आदेशो में लगाया हुआहै

Related post