मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
उदयपुर 4 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में आमजनों से मुलाकात कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के ज्ञापन लेकर अभाव अभियोग सुने तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए स्थानीय लोग भी उमड़े रहे। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस से रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड हेलीपैड के लिए प्रस्थान किया और फिर वे वहाँ हेलिकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान किया। इस दौरान सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व एसपी विकास शर्मा भी मौजूद रहे।