सीमा सुरक्षा बल ने किया श्रम दान


उदयपुर. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023 के अर्न्तगत 162 बटालियन सीमा सुरक्षा बल जिसका सामरिक मुख्यालय सारंगीपाल छत्तीसगढ में है तथा बटालियन मुख्यालय उदयपुर राजस्थान मे स्थित है. वाहिनी के समादेष्ट उदय प्रताप सिंह चौहान के दिशा निर्देशानुसार योगेन्द्र सिंह राजावत,
उपसमादेष्टा के नेतृत्व मे सभी उपस्थित अधिनस्थ अधिकारी गण, सभी जवान एवं उदयपुर लेक सिटी सोशल वर्कर ग्रुप, मारवाड़ी युवा मंच लेकसिटी, रोटरी कल्ब उदयपुर, तारा संस्थान उदयपुर, सेवा संस्थान उदयपुर व ज्वाला फाउन्डेसन उदयपुर के सदस्यों ने कीरत धाम (थूर की पाल) कविता गाँव उदयपुर के नजदीक नदी के आस- पास के इलाके की साफ सफाई तथा धामेश्वर महादेव मंदिर (कविता गाँव) उदयपुर के आस पास के ईलाके की भी साफ -सफाई की इस विशेष स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के दौरान योगेंद्र सिंह राजावत, उपसमादेष्टा ने सभी अधिनस्थ अधिकारी गण, जवानो एवं विभिन्न गैर सरकारी सेवा संस्थानों के सदस्यों का


स्वच्छता मुहिम में शामिल होने के लियं धन्यवाद अर्पित किया तथा साथ ही यह संदेश भी दिया कि आज की इस स्वच्छता मुहिम को इस दिन तक ही सीमित ना रखें तथा यह प्रण लें कि कही भी गंदगी नही फैलाये
एवं अपने आस पास के इलाके को साफ रखें और यदि कोई गंदगी फैलाता है तो उसको रोकना भी हमारा कर्तव्य है और यह पहल हमें अपने आप से शुरू करनी होगी ताकि हमारा देश स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे।