बच्चो को ड्रग माफियाओं से बचाने बार एसोसिएशन आया सामने
उदयपुर में ड्रग एवं यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे है, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया जिसमे एक 14 वर्षीय बालक के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक अपराधिक प्रवर्ती के व्यक्ति ने उनके पुत्र को अगवा कर दिया है एवं उससे गैर क़ानूनी काम करवा सकता है.
मामला उदयपुर बार एसोसिएशन के पास पहुंचा तो अधिवक्ताओं ने अपने स्तर पर जानकारी जुटा पता लगाया कि उदयपुर के कई नामी प्राइवेट स्कूलों में पढने वाले 12-16 वर्ष के बच्चो पर ड्रग माफियाओं की नजर है, वे बच्चो की एक्टिविटी ट्रेस कर उन्हें शराब, ड्रग्स आदि की लत लगवाते है.
यहीं नहीं, इन बच्चो का यौन शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करते है, जिससे वे चोरी या अन्य अपराधिक कांड में लिप्त हो जाते है. इस तरह कई बच्चे इनके जाल में फंस कर मानसिक अवसाद में चले जाते है, यहाँ तक की आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते है.
बॉस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे मामलो में अब अधिवक्ता बिना किसी फीस के पीड़ित बालको एवं उनके माता पिता को क़ानूनी सहायता देंगे. बार एसोसिएशन द्वारा एक कमिटी का घठन कर सोलह अधिवक्ताओं के नाम एवं नंबर सार्वजानिक किये गए है ताकि पीड़ित उनतक पहुँच सके.
एसोसिएशन ने अपील की है कि माता पिता अपने बच्चो का ध्यान रखे, उनके व्यवहार अआदी पर नज़र रखे, यदि कोई ऐसी बात हो रही है जिससे बच्चा मानसिक रूप से परेशान है तो उसकी बातों को नज़रंदाज़ न करे. कानून का सहारा ले ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और बच्चो को बचाया जा सके.
अधिवक्ताओं के नाम की सूचि
- चेतन पूरी गोस्वामी – 9928218612 विशिष्ठ लोक अभियोजक पोक्सो मामलात उदयपुर
- अरुण सनाढ्य -9462435556
- हर्षवर्धन जैन – 9829122923
- राजेश जाजोदिया – 935251480
- प्रकाश टेलर – 7737457000
- देवीलाल जाट – 9929395575
- धर्मेन्द्र सोनी – 9602350223
- रतन सिंह राठोड – 9413217922
- शंकरनाथ योगी – 9783055767
- लोकेश गुर्जर – 9413026438
- परवेज़ खान – 9950834849
- संजय मेहता – 9001138383
- स्वाति रोबर्ट – 9828134257
- चन्द्रभान सिंह शक्तावत – 9413025542
- जितेन्द्र जैन – 9414176377
- अक्षय शर्मा – 9509772919