जी20 सम्मलेन में आकर्षण का केंद्र रही चित्रकार ओम प्रकाश सोनी की कलाएं

 जी20 सम्मलेन में आकर्षण का केंद्र रही चित्रकार ओम प्रकाश सोनी की कलाएं

उदयपुर के चित्रकार ओम प्रकाश सोनी बिजौलियाँ द्वारा बनाई गई मेवाड़ की कलाओं को भारतीय शेरपा अमिताभ कांत के साथ अन्य शेरपाओं ने सराहा. हाल ही में उदयपुर में संपन्न हुई जी-20 शेरपा मीटिंग में बिजोलिया द्वारा बनाए गए लघु चित्र और उनकी ललित शैली के बारे में अमिताभ कांत ने कहा कि यह चित्र वैश्विक स्तर पर हमेशा याद किए जाएंगे.

भारतीय शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सी.ई.ओ., भारत सरकार के अमिताभ कांत ने “चित्रालय गैलरी” के संस्थापक सूरज सोनी को दिए गए सन्देश में कहा कि चित्रालय के संग्रह में मौजूद सुंदर, सुगढ चित्र और सोनी की कलम से बने चित्रों ने सम्मेलन के प्रत्येक प्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित किया है और इसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

उदयपुर के आकर्षणों में ये चित्र भी बहुत आकर्षक रहे हैं और संभागियों को रुककर देखने को मजबूर करने वाले रहे। हवाई अड्डा से लेकर सभा स्थान तक हमें चित्र मोहित करते रहे। एक व्यक्ति का यह योगदान हमेशा याद रहेगा। सच कहूँ तो सोनी की मेवाड़ी कलम और चित्रकारी ने भारत को वैश्विक मानचित्र पर ला दिया है।

Related post