चित्रकार ओमप्रकाश सोनी को बनाया कार्यशाला समन्वयक

 चित्रकार ओमप्रकाश सोनी को बनाया कार्यशाला समन्वयक

बड़ौदा में 10 दिवसीय कार्यशाला में उदयपुर को मिला गौरव

उदयपुर, 20 अप्रेल। शहर के ख्यातनाम चित्रकार ओमप्रकाश सोनी को गुजरात के बड़ौदा में आयोजित चित्र कार्यशाला में समन्वयक बनाते हुए उदयपुर को गौरव प्रदान किया गया है। उत्तरायण आर्ट फाउंडेशन बड़ौदा में 10 दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।

कार्यशाला में होने वाले रचना कार्य के लिए उदयपुर के ओम प्रकाश सोनी, बिजोलियां को  समन्वयक बनाते हुए गौरवपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।  

बिजोलियां ने बताया कि इस कार्यशाला में पारंपरिक क्षेत्रीय चित्र शैलियों में सबसे प्राचीन मेवाड़ कलम के चितेरों ने 16 वीं सदी ओरछा के कवि केशवदास रचित रसिकप्रिया और 11वीं सदी उड़ीसा के भक्त कवि जयदेव कृत गीत गोविंद, राधा-कृष्ण के अनुराग और प्रेमाख्यान पर आधारित काव्य, पदों पर अनुपम चित्रों की 17वीं और 18वीं सदी में की गई रचनाएं पर उसी काल की मेवाड़ कलम और पारंपरिक पद्धति से राजस्थान के 8 चित्रकारों द्वारा चित्रांकन किया जाएगा।

इस कार्यशाला में उदयपुर से ओम प्रकाश सोनी, मनदीप शर्मा, संदीप शर्मा, राजेश सोनी, पुष्कर लोहार, जयपुर से संजीव शर्मा, भीलवाड़ा से अजय सोनी और कोटा से प्रमोद सोनी चित्रकार भाग ले रहे है।

Related post