अरावली इंस्टीटयूट ऑफ पेरामेडिकल सांइसेज में वार्षिक उत्सव का जश्न

 अरावली इंस्टीटयूट ऑफ पेरामेडिकल सांइसेज में वार्षिक उत्सव का जश्न

हुनर और प्रतिभा को मंच मिला तो छू लिया आसमान, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

उदयपुर. अरावली इंस्टीटयूट ऑफ पेरामेडिकल सांइसेज का वार्षिक उत्सव रविवार को भूपालपुरा स्थित ऑरबिट रिर्सोट में जश्न के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डॉ. आनंद गुप्ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक हरीश राजानी और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफसर रहे डॉ. नरेंद्र मोगरा, डॉ. एनसी शर्मा विशिष्ठ अतिथि थे।

कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपनी भागीदारी निभाई। सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।

समारोह में अरावली हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संगीता गुप्ता की ओर से कॉलेज के 58 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इन सभी का सरकारी सेवाओं में चयन हो चुका है। इन सभी ने अरावली इंस्टीटयूट ऑफ पेरामेडिकल सांइसेज से शिक्षा प्राप्त की।

अनुष्का बनीं मिस एआईपीएस तो अनिल चौधरी बने मिस्टर एआईपीएस, जीता खिताब

कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने कई परफॉरमेंस दिए। महिला शक्ति को दर्शाते हुए एक नाटक का मंचन किया। इस प्रस्तुति ने सभी को झकझोर दिया। इसके अलावा रैम्प वॉक में विभिन्न परिधानों में स्टूडेंट्स ने अपने जलवे बिखेरे। इस स्पर्द्धा में अनुष्का सोलंकी मिस एआईपीएस और अनिल चौधरी मिस्टर एआईपीएस बने। दोनों को अतिथियों ने सम्मानित किया।

शिक्षकों को भी मिला सम्मान

इस मौके पर एआईपीएस के शिक्षकों को संस्थान के निदेशक डॉ. आनंद गुप्ता और डॉ. संगीता गुप्ता ने सम्मानित किया। डॉ. संदीप बडाला, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, गजेंद्र डांगी, याशवी श्रीवास्तव, श्वेता लोढा, रमेश खर्रा को सम्मानित किया गया।

समारोह में ये अतिथि भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ. दीपक शाह, सीपीएस स्कूल के डायरेक्टर दीपक शर्मा, डॉ. मनोज महाजन, पृथ्वी सोलंकी, मनीष मेनारिया, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, मनोज बिसारती, गिरीश शर्मा, विनयदीप सिंह, एनके जेकब, हिमांशु पुजारा, सुधीर धर्मावत, सुलभ धर्मावत, अरूण गुप्ता, डॉ. अनिल बंसल सहित कई अतिथि मौजूद रहे।

Related post