Digiqole Ad Digiqole Ad

इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

 इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

उदयपुर 19 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोट्स विभाग की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभागार में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता के समापन समारेाह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मानव संसाधन मंत्री महेन्द्र सिंह मालवीया, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, प्रो. सुमन पामेचा, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, पॉवर लिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद साहू मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपदान कर किया।

इस अवसर पर मंत्री मालवीया ने कहा कि खिलाड़ी अपने मेहनत से स्वयं तो उपलब्धि हासिल करता ही है लेकिन एक खिलाड़ी की कामयाबी से लहराने वाला तिरंगा देश के करोड़ो नागरिकों को भी गौरवांवित एवं रोमांचित कर देता है। अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि खेलों में वो ताकत है जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रीय एकता के भाव को फलीभूत करती है। खेलों से राष्ट्रीयता की पहचान होती है। नई शिक्षा नीति में 2035 तक उच्च शिक्षा में 50 फीसदी नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।

इन्हे नवाजा स्वर्ण पदक से:-
स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने बताया कि 59, 66, 74, 83, 93, 105, किलो भर वर्ग के मुकाबले हुए जिसमें देश भर की 10़6 विश्वविद्यालयों के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और देर रात टुर्नामेंट आयोजित हुए जिसमें मैंगलोर विश्वविद्यालय के विनोद यदुनेश राउत, अन्ना विश्वविद्यालय के शेख मोहम्मद, मुम्बई विवि मुम्बई के अमन सिंह, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय के सुमित, आईजी विवि रेवाडी के प्रद्युमन, चंडीगढ विवि मोहाली के राहुल जोशी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर किर्तीमान स्थापित किया सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा उपरणा, स्मृति चिन्ह व मेडल पहना कर सभी अभिनन्दन किया।  

रजत पदक विजेता:-
के.के. यशवंत, नवीन कुमार, बी. प्रभु, यु.एस. जयधदेव, एस. नवीन, बी. भारानीधरण ने रजत पदक जीता।

कास्य पदक विजेता:-
एम. कुरूपा राव, नवदीप सिंह, वानी ओमकार, अश्वीन सोलंकी, रमन सिंह ने कास्य पदक अपने नाम किया।

निर्णायकों का किया सम्मान:- समारोह में अतिथियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक जुरी विनोद साहू, गोपाल कृष्ण हरियाणा, निर्णायक अजीत सिंह हिमाचल प्रदेश, हरदीप सिंह उत्तर प्रदेश, योगेन्द्र हर्ठिया मध्यप्रदेश, पिनाकीन त्रिवेदी गुजरात, फैलाव हुसैन उत्तराखंड , भूपेन्द्र व्यास उदयपुर, आशीष ओझा चण्डीगढ विवि, रमेश नामदेव मध्यप्रदेश, चन्द्रेश सोनी  का उपरणा, शॉल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में महेन्द्र सिंह मालवीया, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली का उपरणा, पगड़ी व श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *