हर योजना में अधिक से अधिक प्रगति सुनिश्चित करें सभी जिला कलक्टरः मुख्य सचिव

 हर योजना में अधिक से अधिक प्रगति सुनिश्चित करें सभी जिला कलक्टरः मुख्य सचिव

उदयपुर. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने जनकल्याण को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए हैं। सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स व विशेषाधिकारी सतत पर्यवेक्षण करते हुए इन योजनाओं और कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
शर्मा सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स, विशेषाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम राजस्थान मिशन 2030 पर चर्चा करते हुए अब तक के आयोजनों तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

सभी जिला कलक्टर्स से अब तक की प्रगति को लेकर फीडबैक लिया। इसके पश्चात सभी नवसृजित जिलों में विभागीय कार्यालयों के सुचारू संचालन को लेकर संबंधित जिला कलक्टर्स एवं विशेषाधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना को लेकर भी जिले वार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रथम चरण में हर पात्र महिला को मोबाइल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने तथा इसके लिए कैम्प में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

शर्मा ने आगामी 1 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने इस आयोजन को भव्य रूप देने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की समीक्षा करते हुए जिले वार प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को मोनिटरिंग करते हुए योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सभी पात्र पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा इंदिरा रसोई योजना की भी समीक्षा की।

Related post