7 वर्षीय सिद्धार्थ का सुपर सिंगर सीजन-2 में हुआ चयन
उदयपुर के 7 वर्षीय सिद्दार्थ राव का चयन सोनी टीवी के सीरियल सुपर स्टार सिंगर सीजन- 2 में हुआ है.
स्वर गंगा म्यूजिक एकेडमी के स्टूडेंट सिद्धार्थ अब तक ऑडिशन के 4 राउंड क्लीयर कर चुके है और अब पांचवें राउंड के लिए शार्ट लिस्टेड होते हुए मुम्बई पहुंचें है.
सिद्धार्थ शो के निर्णायक हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कर, जावेद अली और अलका याग्निक जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे. सिद्धार्थ शनिवार को अपने पिता अशोक राव और गुरु शाहनवाज खान के साथ मुंबई पहुंचे.
इससे पहले सिद्धार्थ के गुरु शाहनवाज़ खान सोनी टीवी के ही एक्स फेक्टर सीरियल में टॉप 4 फाइनलिस्ट रहने के साथ उदयपुर का नाम रोशन कर चुके है।