414 किलो डोडा चूरा और फॉर्च्यूनर जब्त

 414 किलो डोडा चूरा और फॉर्च्यूनर जब्त

उदयपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने 414 किलो डोडा चूरा और फॉर्च्यूनर को जब्त किया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर उदयपुर शहर तथा आस पास के क्षैत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के बढते करोबार व 

इनकी वजह से होने वाले अपराध की बढती घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर धरपकड के आदेश जारी किये गये। निर्देशों की पालना में प्रतापनगर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग के आधार पर कार्यवाही की है।

कार्यवाही में देबारी टी पोईन्ट के पिण्डवाडा हाईवे पर छः लेन का पुलिया चढने के बाद श्रीनाथ रेस्टोरेन्ट से 50 मीटर आगे पिण्डवाडा रोड पर नाकाबन्दी आरम्भ की। दौराने नाकाबन्दी आने वाले समस्त वाहनों को चैक किया जा रहा था। 

तभी सुबह 5 बजे के लगभग एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर गाडी को टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया तो तेज गति से आती हुई सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाडी बिना रूके पुलिस नाकाबन्दी को तोडकर तेजगति से जाने लगी।

फिर टीम द्वारा गाडी को रोकने हेतु स्टोप स्टीक फेका गया, जिससे गाडी के आगे का दाहिना टायर पंचर हो गया। करीब 100-150 मीटर दूर पहुंच कर चालक ने गाडी रोकी व अंधेरे का फायदा उठाकर गाडी में सवार तीन व्यक्ति उतर कर जंगल में भाग गये। 

तत्पश्चात उक्त फॉर्च्यूनर गाडी को चैक किया तो गाडी में 18 कट्टे अवैध अफीम डोडा चूरा के भरे पाये गये। जिनका कुल वजन 414.750 किलोग्राम था। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा को मय गाडी के जब्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

Related post