छात्र पर चाकू से हमला करने के आरोपी गिरफ्तार


प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बोहरा गणेश रोड पर एपरीक्षा देने जा रहे छात्र को रोक चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है.
घटना शनिवार 26 फरवरी की है, पेसीफिक कॉलेज में अध्यनरत आदित्य शर्मा निवासी उत्तरी सुन्दरवास अपनी सहपाठी के साथ परीक्षा देने जा रहा था तभी चार बाइक सवार लोगो ने बोहरा गणेश रोड पर आदर्श डेरी के पास आदित्य को रोका और साथ चलने को कहा, मना करने पर एक व्यक्ति ने चाकू से आदित्य के सर पर मारा, अभियुक्त ने चाकू का दूसरा वार पेट में किया और आसपास राहगीरों को आता देख चारो मौके से भाग गए. हमले के दौरान चाकू आदित्य के पेट में ही घोंपा हुआ रह गया.
गंभीर घायल अवस्था में आदित्य को अस्पताल पहुँचाया गया. आदित्य की साथी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई.
प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेत्रत्व में टीम ने मुखबिर तंत्र के ज़रिये चारो अभियुक्तों का पता किया एवं सूचना के आधार पर चारो को नेशनल हाईवे 76 पर एक होटल के पास से डीटेन किया. चारो की पहचान दुर्गा शंकर निवासी पायडा, मोनू खान निवासी ठोकर चौराहा, गजेन्द्र निवासी पायडा और मुकेश निवासी पायडा के रूप में हुई. पुलिस द्वारा पूछने पर चारो ने आदित्य शर्मा पर हमला करना स्वीकारा जिसपर पुलिस सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार हमले का मास्टर माइंड मोनू खान था, पुलिस ने बताया कि आदित्य शर्मा की बहन ने एक प्रकरण में लिप्त अपने परिचित के कहने पर एक युवती को अपने घर पर रुकवाया था, वह युवती अभियुक्त मोनू खान के साथ चली गई और विवाह कर लिया. दूसरी तरफ युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी जिसपर युवती ने आदित्य शर्मा और उसकी बहन पर उनके घर रुकने के दौरान पर्स से गहने और नकदी चुराने का आरोप लगा रूपये मांगने लगी.
इसी बात को लेकर मोनू खान ने अपने साथियों के साथ मिल कर आदित्य शर्मा पर हमला कर दिया.
पुलिस टीम: मांगीलाल उ नि, मोहन सिंह स. उ. नि, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, राजूराम और नवलराम