उदयपुर संभाग के 335 यात्री जगन्नाथपुरी के लिए रवाना

 उदयपुर संभाग के 335 यात्री जगन्नाथपुरी के लिए रवाना

उदयपुर. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत देवस्थान विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में जगन्नाथपुरी के लिए ट्रेन शुक्रवार को रवाना हुई। इसमें उदयपुर संभाग के 335 यात्री शामिल हैं।

सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर जतीन कुमार गांधी ने बताया कि विशेष ट्रेन डूंगरपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे राणा प्रतापनगर स्टेशन उदयपुर पहुंची। यहां से कुल 465 यात्री सवार हुए। 

इसमें उदयपुर संभाग के 335 यात्री एवं जोधपुर संभाग के 130 यात्री शामिल है। उदयपुर जिले के 207, चित्तौड़गढ़ के 72, राजसमंद के 31, प्रतापगढ़ के 25, बाड़मेर के 45, जालौर के 51, 

सिरोही के 32 एवं जोधपुर जिले के 2 यात्री सवार हुए। ट्रेन 24 सितम्बर को जगन्नाथ पुरी पहुंचेगी तथा 27 सितम्बर को पुनः उदयपुर लौटेगी। गांधी ने बताया कि यात्रियों की सहायता के लिए प्रत्येक कोच में दो राजकीय कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

पूरी ट्रेन के एक राजपत्रित अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक डॉक्टर एवं दो नर्सिंग कर्मचारी ट्रेन में उपलब्ध हैं। गांधी ने बताया कि उदयपुर संभाग की अगली ट्रेन चित्तौड़गढ़ से

वैष्णो देवी के लिए 29 सितंबर को रवाना होगी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट बनाने एवं अन्य कार्य के लिए देव स्थान विभाग सहायक आयुक्त कार्यालय उदयपुर के निरीक्षक सुनील मीणा एवं स्टाफ मौजूद रहे।

Related post