गीतांजलि अस्पताल में 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत, सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे
आज उदयपुर में एक ही दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत की सूचना मिली है. तीनो ही कोमोरबीडीटी पेशंट थे और गीतांजलि अस्पताल में भर्ती थे.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि एक 59 वर्षीय महिला, एक 57 वर्षीय और एक 47 वर्षीय पुरुष की गीतांजलि अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कुल 764 मौतें हो चुकी है.
जिले में आज कुल 2926 सेम्पल लिए गए जिसमे से 567 पॉजिटिव केस सामने आये है. अब तक कुल 69375 पॉजिटिव केस में से 65322 पूरी तरह स्वस्थ हुए है.
उदयपुर जिले में आज 29 जनवरी को 3178 लोग होम आइसोलेट है, वहीँ 3289 एक्टिव केस है.