उदयपुर पुलिस का अपराधियों पर डंडा, 240 गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार उदयपुर पुलिस द्वारा आज सोमवार तडके वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत कुल 240 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया। एडिएसपी शहर मंजीत सिंह व एडिएसपी मुख्यालय रंजीता शर्मा तथा एडिएसपी ग्रामीण डॉ प्रियंका के सुपरविजन में जिले में कुल 134 टीमों का गठन किया गया जिसमे जिले के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारी सहित करीब 650 पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसमें एनडीएसपी /आबकारी / आर्म्स एक्ट के तहत 9 लोग गिरफ्तार किये गए वहीँ 29 हिस्ट्रीशीटर / हार्डकोर या ईनामी बदमाश पकड़े गए, वही 3 बदमाशो को अन्य एक्ट में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 28 स्थाई वारंटीयों, 4 जघन्य अपराध में वांछित अभियुक्त और 24 सामान्य अपराधो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, 143 लोगो को 151 में गिरफ्तार किया गया, कुल 240 लोगो को गिरफ्तार किया गया.