गोगुन्दा बस स्टैंड पर मिले दो बच्चे

 गोगुन्दा बस स्टैंड पर मिले दो बच्चे

चाइल्ड लाइन से प्राप्त सूचनानुसार मंगलवार को एक सज्जन को गोगुन्दा बस स्टैण्ड पर दो बालक लावारिस हालत मे मिले, जिन्होंने अपना नाम ललो व विको बताया है। ललोे की उम्र 5 वर्ष व विको की उम्र 2 वर्ष है। बालक नाम के अलावा अपने बारे मे कुछ भी बताने मे असमर्थ हैं।

चाइल्ड लाइन समन्वयक ने बताया कि दोनों बालकों की रोजनामचा रिपोर्ट गोगुन्दा थाने मे दर्ज करवा कर आश्रय करवाया गया। ललो ने हरे रंग की शर्ट, नीले रंग की जींन्स, भूरे रंग की जैकेट तथा विको ने नीले रंग की शर्ट एवं नीले रंग की जीन्स पहन रखी थी। सिर पर बाल कम है। दोनों बच्चों का रंग गेहंुआ है।

यदि किसी भी सज्जन को इन बालकों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 अथवा चाइल्ड लाईन के मोबाइल नंबर 8905671098 पर सूचित कर सकते है।

Related post