शहर के भीतरी जोन के जल वितरण में समय परिवर्तित

 शहर के भीतरी जोन के जल वितरण में समय परिवर्तित

उदयपुर, 13 जून। शहर के भीतरी जोन में नगर उपखण्ड द्वितीय उदयपुर के जल वितरण व्यवस्था उदयपुर स्मार्ट सिटी के अधीन होने से रावजी का हाटा पोस्ट ऑफिस से पिपलेश्वर महादेव मंदिर तक जल वितरण व्यवस्था का समय निर्धारित किया गया है।

विभाग के सहायक अभियंता निर्मल शर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में स्मार्ट सिटी उदयपुर की पाइपलाइन से सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के अनुरूप रावजी का हाटा पोस्ट ऑफिस से पिपलेश्वर महादेव मंदिर तक सुबह 6.50 बजे से 8.50 बजे तक, पिपलेश्वर महादेव मंदिर से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर तक सुबह 4.30 बजे से सुबह 6.20 बजे तक और मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से जडियो की ओल तक दोपहर 12.40 बजे से 2.40 बजे तक जल वितरण किया जाएगा।

Related post